पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आजादी की मांग कर रहे हैं। 'सीएनएन-आईबीएन' पर प्रसारित एक रिपोर्ट के अनुसार लोग इलाके में विकास न होने से नाराज हैं। लोग नौकरी एवं बुनियादी अधिकारों की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन कथित रूप से मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली सहित पीओके के अन्य इलाकों में हुए हैं। प्रदशर्नकारियों का दावा है कि उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है और महिलाओं के साथ ज्यादती की गई है। पीओके निवासी यह भी कहते हुए पाए गए हैं कि पाकिस्तान से बेहतर देश भारत है।